शारदा रिपोर्टर मेरठ। ग्राम बस्तीरा, नांरंग सहित गंगाखादर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित ग्रामवासियों की जन समस्याजों के निस्तारण की मांग को लेकर शनिवार को आजाद समाज पार्टी के दर्जनों सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए सदस्यों ने बताया कि, जनपद मेरठ के दर्जनों गांव जो गंगा खादर में ब्लॉक हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ क्षेत्र में स्थित है। ये गांव बाढ़ की विभीषिका की प्रास्दी से पीड़ित है और जान-माल और जनमानस की अपार हानि झेलने के लिए मजबूर है।
उन्होंने बताया कि, गंगा के विकराल रूप धारण करने के कारण ना केवल इनके खेतों की फसल गंगा में समा रही है, बल्कि जो फसल खेतों में खड़ी थी, यह भी बह गयी है। जिससे इनको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही बाढ़ के कारण होने वाले जल भराव से संक्रामक (गम्भीर) रोगों से जान और मवेशियों के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। जबकि, रास्तों और सड़कों के बह जाने के कारण बच्चों को शिक्षण संस्थानों पर पहुंचने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते इन बच्चों का भविष्य अन्धकारमय हो रहा है। उन्होंने बताया कि, बाढ़ पीड़ितों की हर वर्ष की समस्याओं के स्थायी समाधान करने के लिए ग्राम एवं क्षेत्रवासियों की निम्न मांों पर जिला प्रशासन ध्यान दें ताकि गांववासियों को सुविधा मिल सके।
ज्ञापन सौंप रहे सदस्यों ने ग्राम भीकुण्ड से लेकर गंगा किनारे तटबन्ध बनवाकर भविष्य में होने वाले कटान से छुटकारा दिलवाने, उन्होंने कहा कि, ग्राम बस्तीरा नारंग के निवासियों को किसी
सुरक्षित स्थान पर आवासीय पट्टे दिलाये जाए।
जिससे गांव के लोग वहीं पर स्थायी रूप से दोबारा रह सके। साथ ही जो फसल भूमि, पशु आदि के नुकसान से जो आर्थिक हानि की क्षतिपूर्ति हुई है, उसका उचित मुआवजा दिलवाया जाये। साथ ही तारापुर से लेकर मुख्य मार्ग को जलालपुर जोरा तक ऊंचा करके बनवाया जाये। जिससे कि क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो।