- भाजपा नेताओं के कथित संरक्षण में चल रहा काला कारोबार, जांच के आदेश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ढवाई नगर निवासी कथित भाजपा नेता नईम मलिक पर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप लगा है। जीएसटी विभाग ने कई बार उनकी संपत्तियों की जांच की और छापेमारी भी की। लेकिन हर बार वे बच निकलते हैं। हाल ही में नईम मलिक और उनके बेटों पर जाकिर कॉलोनी के एक स्क्रैप कारोबारी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है। शिकायत में जीएसटी चोरी और दबंगई के आरोप लगाए गए हैं। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
नईम मलिक लक्जरी गाड़ियों का काफिला और एक दर्जन प्राइवेट गार्ड साथ रखते हैं। उनके बेटे ने पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है। वे तेली बिरादरी से हैं और खुद को बिरादरी का मुखिया कहलवाना पसंद करते हैं।
मात्र 10 साल में नईम मालिक ने बड़ी संपत्ति अर्जित की है। हापुड़ रोड स्थित अल्लीपुर में उनकी करोड़ों की कीमत की फैक्ट्री है। चर्चित मीट कारोबारी हाजी याकूब से भी उनके अच्छे संबंध हैं। कहा जाता है कि मीट कारोबारी की फरारी में उन्होंने मदद की थी। जीएसटी विभाग नईम मलिक की वित्तीय गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है। कारोबारी की शिकायत और सबूतों को गंभीरता से लिया जा रहा है।