Friday, September 12, 2025
HomeCRIME NEWSGhaziabad: महिलाओं से लूट करने वाले 2 बदमाश एनकाउंटर में अरेस्ट

Ghaziabad: महिलाओं से लूट करने वाले 2 बदमाश एनकाउंटर में अरेस्ट

– सोने की चेन-कुंडल लूटते, दिल्ली में ज्वेलर्स को बेचकर होटल में पार्टी करते थे।

गाजियाबाद। विजयनगर थाना पुलिस ने महिलाओं से लूट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी है। दोनों से पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा और दिल्ली में लगातार महिलाओं से लूट कर रहा था।
अपने शौक पूरे करने के लिए यह लूट करते थे। लूट के बाद माल को बेचकर पैसों का बंटवारा करते और फिर होटल में पार्टी करते। दोनों के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक सोने की चेन, 5500 रुपए एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है।

विजयनगर रऌड शशि कुमार द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, दोनों युवक नहीं रूके। जिसके बाद बाइक को सीएचएसपी फ्लाईओवर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़कर भागने लगे।

पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे और एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक बदमाश के पुलिस ने पैर में गोली मारी जबकि दूसरे को घेरकर पकड़ा।

घायल ने अपना नाम साबिद पुत्र उजालुद्दीन निवासी मुगल गार्डन मसूरी गाजियाबाद बताया। दूसरे बदमाश ने अंशु पुत्र मुकेश हलवाई निवासी शंकरपुरी सेक्टर 8 थाना विजयनगर गाजियाबाद बताया। जो बाइक पुलिस ने बरामद की है यह सिहानी गेट से चोरी हुई थी।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि 23 अगस्त को ररङ स्कूल के सामने एक महिला से चेन लूटी थी। इसके अलावा पिछले 2 महीने में 5 से 6 लूट कर चुके हैं। लूट के बाद जो सोने के कुंडल व चेन होती थी उन्हें दिल्ली में एक ज्वेलर्स के यहां बेचते थे। और उसके बाद होटल में पार्टी करते थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments