Tuesday, October 14, 2025
HomeCRIME NEWSNikki Murder Case: निक्की मर्डर केस के 10 चौंकाने वाले सच

Nikki Murder Case: निक्की मर्डर केस के 10 चौंकाने वाले सच

  • निक्की मर्डर केस को लेकर खुलासे।

Nikki Murder Case: निक्की के इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने और फिर से काम शुरू करने को लेकर अक्सर विपिन से झगड़ा होता था। एनसीडब्ल्यू ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए हत्या के मामले में पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है। इस हत्याकांड को लेकर निक्की की बड़ी बहन ने पति विपिन, ससुर, सास और जेठ (खुद के पति) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पति विपिन और सास को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं जेठ और ससुर की गिरफ्तारी सोमवार को की गई।

पुलिस ने रविवार (24 अगस्त 2025) को बताया कि निक्की भाटी के 28 वर्षीय पति विपिन भाटी ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने और अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की इच्छा जताई थी। इसी को लेकर विवाद हुआ और विपिन ने निक्की को आग लगा दी।

1. निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों की शादी साल 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा में भाटी परिवार में हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहन के साथ दहेज के लिए मारपीट किया जाता था. निक्की मारपीट के बाद कई बार घर लौटी आई, लेकिन बाद में फिर उसे हर बार मना कर वापस ससुराल लाया जाता था. आरोप हैकि दहेज में एक स्कॉर्पियो एसयूवी, रॉयल एनफील्ड, नकद, सोना देने के बावजूद विपिन ने 36 लाख रुपये की मांग की।

2. निक्की भाटी की हत्या का कारण सिर्फ दहेज विवाद ही नहीं, बल्कि उसकी काम करने की इच्छा भी थी. निक्की ने 21 अगस्त की दोपहर करीब 3:30 बजे अपने पति विपिन भाटी से कहा कि वह अपनी बहन के साथ अपना ब्यूटी पार्लर फिर से खोलना चाहती है. निक्की के इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने और फिर से काम शुरू करने से दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

3. जब निक्की ने जिद की और कहा कि उसे काम करने से कोई नहीं रोक सकता तो विपिन भड़क गया. पुलिस का कहना है कि उसने घर के अंदर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी. कुछ घंटों बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस के बताया, “विपिन ने निक्की को बताया कि उसके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. यहीं से बात बिगड़ गई और दोनों में मारपीट शुरू हो गई.”

4. इस हत्या का भयावह वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि विपिन ने निक्की के साथ मारपीट की. एक क्लीप में विपिन निक्की के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालता नजर आ रहा है और फिर निक्की आग की लपटों में घिरकर सीढ़ियों से नीचे भागते हुए नजर आ रही हैं. परिवार का दावा है कि ये वीडियो निक्की की बहन कंचन ने बनाया था, जो उस समय घर में ही मौजूद थी. कंचन ने जानबूझकर ये वीडियो रिकॉर्ड किया ताकि सालों से हो रहे दुर्व्यवहार का मामला दर्ज करा सके।

5. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति विपिन ने कहा कि उसने निक्की को नहीं मारा, बल्कि वह खुद मरी. उसने कहा, ” मुझे इस घटना का कोई पछतावा नहीं है. पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत सामान्य बात है.” हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी को जलाने के बाद विपिन तुरंत घर से आग गया और अपने रिश्तेदारों के घर चला गया।

6. विपिन ने इस हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया. उसके इंस्टाग्राम के कई स्क्रीनशॉट रविवार से वायरल हो रहे हैं. उसने लिखा, “तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ था? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की. तुम्हारे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है.”

7. निक्की और कंचन दोनों बहनें अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर सक्रिय थीं. दोनों ‘मेकओवर बाय कंचन’ हैंडल के तहत पार्लर के लिए चैनल चला रही थीं. रविवार तक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 54,500 फॉलोअर्स थे, जबकि कंचन के पर्सनल अकाउंट पर 22,000 फॉलोअर्स थे. निक्की के इंस्टाग्राम पर 1,147 फॉलोअर्स थे. वह सक्रिय रूप से वीडियो और कंटेंट पोस्ट कर रही थीं और उनके 29 लाख से ज्यादा व्यूज थे।

8. पीड़िता का परिवार सामाजिक बदनामी से बचने के लिए चुप रहा. निक्की के भाई विक्की ने कहा कि सामाजिक बदनामी से बचने के लिए उन्होंने सालों तक चुप्पी साधे रखी, लेकिन अब वे पूरे भाटी परिवार को सलाकों के पीछे पहुंचाएंगे. परिवार के कुल चार सदस्यों पर अब भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, साजिश और हमले का मामला दर्ज किया गया है।

9. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की भाटी की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या किए जाने की खबरों का गंभीर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. एनसीडब्ल्यू ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि इस मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए और निष्पक्ष व समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए।

10. इस मामले में जैसे-जैसे नए खुलासे हो रहे हैं वैसे ही लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कंचन ने सोशल मीडिया पर ‘जस्टिस फॉर निक्की’ अभियान शुरू किया है. इसमें बताया गया कि दोनों बहनों उस परिवार के बंद दरवाजों के पीछे क्या-क्या सहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments