- लिसाड़ी गेट औऱ स्वाट टीम पर की थी फायरिंग,
- साथी फरार, तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में देर रात करीब तीन बजे लिसाड़ी गेट पुलिस और स्वाट टीम की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वही बदमाश का साथी मौक़े का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा बरामद करते हुए फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार देर रात लिसाड़ी गेट पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियार तस्कर 25 हजार का इनामी बदमाश समर गार्डन का रहने वाला मुनीर पुत्र कामिल अपने एक साथी बदमाश के साथ जा रहा है। दोनों टीमों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाश मुनीर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए, जबकि मौके का फायदा उठाकर मुनीर का साथी बदमाश फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मुनीर पर 25 हाजर रुपए का इनाम घोषित था और उस पर लिसाड़ी गेट सहित सिविल लाइन थाने से करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुनीर के फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है और बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।