Tuesday, October 14, 2025
Homepolitics newsउपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन

B Sudarshan Reddy filed nomination:  I.N.D.I.A गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, DMK सांसद तिरुचि शिवा, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत और गठबंधन के कई अन्य नेता भी नामांकन के समय मौजूद रहे।

 

 

 उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। चुनाव में उनका सामना एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार संग दिखे सोनिया-राहुल गांधी

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और संजय राउत समेत तमाम विपक्ष के नेता मौजूद रहे। सुदर्शन रेड्डी का उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से सामना होगा।

नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक के तिरुचि शिवा समेत 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक व अनुमोदक हस्ताक्षर किए हैं। सुदर्शन रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के लोकायुक्त रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने सुदर्शन रेड्डी के बयान वाले लेटर को शेयर किया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments