शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। यहां एक गांव में चोर हजारों की नकदी और जेवरात चुराकर ले गए। घटना हसनपुर कदीम गांव की है। ठेकेदारी का काम करने वाले अय्यूब पुत्र जमालू अपनी मां के साथ सब्जी खरीदने बाजार गए थे।
जब वे घर लौटे तो मकान का दरवाजा बंद मिला। अय्यूब को दीवार फांदकर अंदर जाना पड़ा। कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। चोर आलमारी से 80 हजार रुपए की नकदी ले गए। इसके अलावा सोने की अंगूठी, चांदी की चेन, अंगूठी और गले का सेट भी चोरी हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।