- मेरठ-करनाल हाईवे पर कार का टायर फटा
- डिवाइडर से टकराकर गाड़ी पलटी,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव नानू के निकट एक स्विफ्ट कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में गाड़ी ने हाईवे पर चार पलटे खाए और सड़क किनारे जा गिरी।
धौलाना गांव निवासी रोहित ने बताया कि वह अपनी भांजी के साथ शाहपुर से वापस लौट रहा था। जब वह नानू गांव के क्यूटियम स्कूल के सामने पहुंचे, तभी अचानक गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी डिवाइडर से टकराई और चार-पांच पलटे खाकर सड़क किनारे जा गिरी।
घटना के चश्मदीद और पीछे से बाइक पर आ रहे एक युवक अक्षय ने बताया कि गाड़ी का टायर चलते-चलते फट गया। गाड़ी में सवार मामा-भांजी की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई। राहगीरों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला।