– रांग साइड से आ रही पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर के पास रविवार देर शाम एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। नसीरपुर पट्टन गांव निवासी श्यामाधार अपने बड़े भाई बिजली विभाग के एसडीओ राम सुधार (45) को मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था।
मानसनगर के समीप अलीनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर रांग साइड में आ गई। पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और गड्ढे में पलट गई। हादसे में श्यामाधार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामाधार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रामाधार को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। क्रेन की मदद से पिकअप को हटाकर श्यामाधार के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। राहगीरों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, एसओ अनिल कुमार पांडेय और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दुर्घटना के कारण अलीनगर-सकलडीहा मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।