Friday, August 15, 2025
Homepolitics newsविधायक पूजा पाल को सपा से किया निष्कासित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की...

विधायक पूजा पाल को सपा से किया निष्कासित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी

प्रयागराज। चायल से विधायक पूजा पाल को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि यूपी विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 को पर चर्चा चल रही थी। इस चर्चा के दौरान कई अलग रंग देखने को मिले। सपा विधायक पूजा पाल सीएम योगी की तारीफ करते हुए नजर आईं। पूजा पाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूपी विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए, समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी और ने नहीं सुनी। आगे उन्होंने कहा आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।

आपको बता दें कि विधायक पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या अतीक अहमद के गुर्गों ने की थी। राजू पाल की हत्या उनकी शादी के महज 9 दिन बाद ही कर दी गई थी। बताया जाता है कि इस हत्या के पीछे की वजह चुनावी रंजिश थी। साल 2004 में राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को चुनाव में हरा दिया था और इसी वजह से राजू पाल की हत्या कर दी गई थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments