मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने कई कलाकारों को पहचान दी है, जिनमें से एक बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता भी हैं। मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सबसे चर्चित कलाकारों में से एक हैं, जो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने सबसे दूरी बना रखी है। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
मुनमुन दत्ता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी दर्द और मुश्किल भरे रहे। उनकी मां कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है। उन्हें बार-बार अस्पताल के भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
मुनमुन दत्ता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही मुश्किलों के बारे में फैंस को बताया और अपनी मां की हेल्थ से जुड़ी अपडेट भी फैंस के साथ साझा की। अपने पोस्ट में मुनमुन दत्ता ने लिखा- हां मैं लंबे समय से सोशल मीडिया से दूर चल रही हूं। मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही है और मैं पिछले 10 दिनों से बार-बार अस्पताल के चक्कर काट रही हूं। हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है, उम्मीद है कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। मुनमुन दत्ता ने आगे बताया कि कैसे अपनी मां की देखभाल के चलते प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो रहा है। मुनमुन ने आगे लिखा- प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और पर्सनल लाइफ की बीच तालमेल बैठाना पिछले दिनों बहुत थका देने वाला रहा। लेकिन, मैं अपने दोस्तों की आभारी हूं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मेरा इतना साथ दिया। ईश्वर का बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें, मुनमुन दत्ता टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं और पिछले कुछ सालों से ह्यतारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने बबीता जी के किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। मुनमुन दत्ता उन स्टार्स में से हैं, जो शुरूआत से ही शो का हिस्सा बनी हुई हैं। यानी उन्हें बबीता जी का किरदार निभाते 17 साल हो चुके हैं। शो में उनके सीन काफी पसंद किए जाते हैं, खासतौर पर जेठालाल के साथ उनकी केमेस्ट्री हर किसी का दिल जीत लेती है।