Wednesday, August 13, 2025
HomeAccident Newsमेरठ-बड़ौत मार्ग पर हिंडन नदी के पुल पर हाइट गेज से टकराया...

मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हिंडन नदी के पुल पर हाइट गेज से टकराया ट्रक

  • ट्राले का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त
  • ट्रक में घुसा गार्डर, बाल-बाल बचे चालक-क्लीनर।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बड़ौत मार्ग पर हिंडन नदी पर बने पुल पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुल पर लगे हाइट गेज से एक तेज रफ्तार ट्रक ट्राला टकरा गया, जिससे ट्राले का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय ट्रक में चालक और क्लीनर मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। ऐसे हादसे में उनका बच जाना लोग ईश्वरीय कृपा से हुआ चमत्कार बता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार की अल सुबह एक ट्रक ट्राला बागपत के बड़ौत से मेरठ की ओर तेज रफ्तार जा रहा था जैसे ही हिंडन नदी के पुल की ओर बढ़ा तो हाइट गेज के नीचे फंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेज के लोहे के हिस्से मुड़ गए और ट्राले का ऊपरी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने तत्काल कंट्रोल नंबर112 को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर चालक व क्लीनर को बाहर निकाला।

हैरानी की बात यह है कि इसी पुल पर महज 13 दिन पहले भी एक ऐसा ही हादसा हो चुका है, जिसमें बोलेरो पिक अप गाड़ी हाइट गेज से टकरा गई थी । जिसमे मौके पर ही अमरोहा के तीन श्रद्धालु की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल हो गए थे। इसके बावजूद न तो जिम्मेदारी निभाकर कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया, न ही मार्ग परिवर्तित किया गया।

लोगों का कहना है कि पुल पर हाइट गेज की ऊंचाई पर रिफलेक्टर भी नहीं लगाए गए हैं। सड़क पर लगे संकेततक भी घास में दबे हुए हैं। जिससे चालक पहले ही सतर्क हो सके। सवाल यह उठता है कि लगातार हो रहे इन हादसों के बावजूद संबंधित विभागों की नींद कब खुलेगी। जवाबदेही तय करने के बजाय जिम्मेदार मौन साधे बैठे हैं, और आमजन को जान का खतरा बना हुआ है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments