– टक्कर से पहले बस से कूदा ड्राइवर, मोबाइल पर बात कर रहा था, 24 घायल।
जौनपुर। भीषण सड़क हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई, 24 घायल हैं। मंगलवार रात 11 बजे वाराणसी से शाहगंज जा रही रोडवेज बस कार को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
यात्रियों ने बताया कि हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। वह बस चलाते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। बहुत तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था। ओवरटेक करते समय जैसे ही ट्रक सामने आया, टक्कर से पहले ही ड्राइवर बस से कूद गया। जिससे बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा करीब 3 फीट तक पिचक गया। खिड़कियां टूट गईं और कांच चकनाचूर हो गए। बस में अगले केबिन के हिस्से में बैठे यात्री सीटों में फंस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में 3 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं।
हादसा खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में हुआ। हादसे के समय अधिकांश सवारियां सो रही थी। 6 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रोडवेज बस वाराणसी से रात 10 बजे शाहगंज के लिए रवाना हुई। बस में 30 यात्री सवार थे। रात करीब 10:45 बजे अयोध्या-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के समीप बस चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में अचानक कट मार दिया।
कट मारते ही एक ट्रक सामने आ गया। टक्कर होने से पहले ही बस का ड्राइवर गाड़ी से कूद गया। जिससे बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। यात्रियों ने बताया- एक्सीडेंट से पहले बस ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था और बहुत तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था।
हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 24 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से सभी को नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल हबीब में पहुंचाया।
हबीब अस्पताल के डॉ. प्रमोद कुमार निषाद ने बताया कि अस्पताल लाए गए लोगों में से 4 की पहले ही मौत हो चुकी थी। एक व्यक्ति ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। मृतकों एक बच्ची, 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। मृतकों में से 3 की पहचान जौनपुर के खुटहन निवासी देवी प्रसाद, सलावतीपुर के खेटा निवासी सराय रतन लाल और आजमगढ़ निवासी गेना देवी के रूप में हुई है।
हबीब अस्पताल में 7 लोगों का इलाज जारी है। 8 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि एक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घायलों की पहचान जेहटा थाने के गुरैनी निवासी मनोज कुमार, उनकी पत्नी सरस्वती, उनका बेटा राज, खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला निवासी देवी प्रसाद, अहरौला निवासी हरिश्चंद्र और उनकी पत्नी ऊषा देवी, शाहगंज थाना अंतर्गत खुटहन रोड निवासी प्रदीप मिश्र, शाहगंज थाने के शेखवलिया निवासी रविंद्र कुमार और उनकी मां सरिता, एतमादपुर निवासी विनोद सरोज, रुधौली निवासी चंदन, खेतासराय निवासी शनि कुमार, गोधना निवासी रामपलर और उनकी पत्नी सोनाली, गोधना निवासी रविंद्र प्रसाद और बिहार के मोतिहारी निवासी भोला के रूप में हुई है।
गलत दिशा में बस, सामने आया ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने लापरवाही करते हुए ओवरटेक के चक्कर में बस को गलत दिशा में डाल दिया। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गया और दोनों में सीधी टक्कर हो गई। झटके से यात्रियों की चीखें गूंज उठीं, कई लोग सीटों में फंस गए।
डीएम-एसपी पहुंचे अस्पताल
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। डीएम ने माना कि हादसा बस की ह्यअंडरटेकिंगह्ण और गलत दिशा में जाने के कारण हुआ। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर 7 लोग गंभीर रूप से घायल थे। इनमें से एक की मौत हो गई और एक को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जाएगी।