- मेरठ दक्षिण स्टेशन का नाम कोतवाल धन सिंह के नाम पर रखने को कहा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन में 1857 के क्रांतिकारियों के चित्रों और उनके बलिदान को दशार्ती तस्वीरों के लगाए जाने के बाद, छात्रों ने एक नई पहल शुरू की है। पूर्व छात्र संघ महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में छात्रों के एक दल ने मेरठ सांसद अरुण गोविल से मुलाकात की। उन्होंने नमो भारत ट्रेन के एक स्टेशन का नाम 1857 की क्रांति के अग्रदूत शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नाम पर रखने की मांग उठाई।
छात्रों ने यह भी अनुरोध किया कि सभी स्टेशनों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखे जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने स्टेशन परिसर में क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग की, ताकि नई पीढ़ी उनके शौर्य और पराक्रम से प्रेरणा ले सके। इस मांग को ऐतिहासिक विरासत को संजोने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सांसद अरुण गोविल ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस प्रस्ताव को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। अंकित अधाना के नेतृत्व में नीरज नागर, अंशुल नवीपुर सहित कई छात्र इस मुलाकात में शामिल थे।