Sunday, August 3, 2025
HomeAccident Newsडाक कांवड़ लेने निकले दो युवकों की मौत, हाईवे पर पिकअप ने...

डाक कांवड़ लेने निकले दो युवकों की मौत, हाईवे पर पिकअप ने मारी टक्कर

Moradabad Accident News: मुरादाबाद में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बाइक सवार 3 दोस्तों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

– एक ही बाइक पर सवार थे तीन दोस्त।

मुरादाबाद। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के 2 युवकों की मुरादाबाद में हाईवे पर मौत हो गई। मुरादाबाद में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बाइक सवार 3 दोस्तों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा मुरादाबाद-रामपुर के बीच मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पराग फैक्ट्री के ठीक सामने तड़के करीब 4 बजे हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल हो अस्पताल पहुंचाया। मृतकों एवं घायल की जेब से मिले पेपर्स के आधार पर उनकी शिनाख्त की जा सकी। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद पिकअप का चालक पिकअप को भगा ले गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में गांव करूआ ताल निवासी आकाश (19 साल) पुत्र स्व. रामवीर सिंह, माधव राम(20 साल) पुत्र जगपाल सिंह और अमर सिंह (20 साल) पुत्र बेचेलाल बाइक से डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए थे। तीनों दोस्त रविवार सुबह घर से निकले थे। हरिद्वार से गंगाजल लेने के बाद बरेली अपने गांव वापस जा रहे थे। तीनों एक बाइक पर सवार थे। तभी मुरादाबाद में पराग फैक्ट्री के सामने हादसे का शिकार हो गए। एक पिकअप गाड़ी की टक्कर के बाद इनमें से आकाश और माधव राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि इनके तीसरे साथी अमर सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments