- मेरठ कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के 134वें स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को छात्र नेता और कॉलेज सचिव के बीच विवाद हो गया। कार्यक्रम में छात्रों और कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक को लेकर यह विवाद शुरू हुआ।
छात्र नेता विजित तालियान ने कॉलेज प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप लगाया। इस दौरान उनकी कॉलेज सचिव विवेक गर्ग से हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज भी हुई। शिक्षकों और कर्मचारियों की मौजूदगी में हुए इस विवाद में छात्र नेता ने सचिव को सार्वजनिक रूप से चोर कहा। इस दौरान विवेक गर्ग ने विजित तालियान को गाली दी, जिसके बाद विजित तालियान ने भी गालियां दी।
विजित तालियान ने सचिव विवेक गर्ग पर कॉलेज के पेड़ कटवाने का आरोप भी लगाया। शिक्षकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। बाद में छात्र नेता ने इस घटना का वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक इस मामले में किसी पक्ष से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।