Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagar1400 किमी की कांवड़ यात्रा पर निकले शिव भक्त

1400 किमी की कांवड़ यात्रा पर निकले शिव भक्त

– हरिद्वार से झारखंड तक सात दिन में पैदल और बाइक से जल लेकर जाएंगे 114 कांवड़िए।

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के तीललोर खुर्द गांव के श्रद्धालुओं ने विशेष कांवड़ यात्रा शुरू की है। यह दल हरिद्वार से झारखंड स्थित श्री बैजनाथ ज्योतिर्लिंग तक जल लेकर जाएगा। इस यात्रा में कुल 114 कांवड़िए शामिल हैं। यात्रा के मुख्य संयोजक नितिन भोले के अनुसार, कांवड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है। तीन टीमें बाइक से यात्रा कर रही हैं। हर टीम में 7-7 सदस्य हैं। एक टीम पैदल चल रही है। पैदल चलने वाली टीम में हर सदस्य 25 मिनट दौड़ता है। फिर दूसरा सदस्य दौड़ना शुरू करता है।

यह इस दल की यह चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले ये श्रद्धालु हरिद्वार से उज्जैन महाकालेश्वर तक गए हैं। गंगोत्री से रामेश्वरम और हरिद्वार से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग तक जल ले जा चुके हैं। दल का लक्ष्य अगले 12 वर्षों में सभी 12 ज्योतिलिंर्गों पर जल चढ़ाना है।

यात्रा में तीन आईसर कैंटर ट्रक भी चल रहे हैं। इनमें खाने-पीने और आराम की पूरी व्यवस्था है। कांवड़िया दल किसी सेवा शिविर का सहारा नहीं लेता। सारी व्यवस्थाएं अपने साथ ले जाता है। कांवड़ियों के पास मसालेदार जल की कांवड़ है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments