– छह बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे कांवड़िए।
शामली। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बनत स्थित कृष्णा नदी के पुल पर स्विफ्ट डिजायर कार और कांवड़ियों की बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 8 कांवड़िए घायल हो गए। घायल सभी युवक हरियाणा के पानीपत जिले के नांगल खेड़ी गांव के निवासी हैं। वे हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। बताया गया कि हादसा उस समय हुआ जब स्विफ्ट डिजायर कार रॉन्ग साइड से पुल पर चढ़ी और तेज रफ्तार में 5-6 बाइकों से जा भिड़ी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत शामली जिला चिकित्सालय भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है। आठ कांवड़िए चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर को बचाने के प्रयास में बाइकें आपस में टकरा गईं। सभी को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। एक युवक को थोड़ी अधिक चोट आई है, जबकि बाकी सात की हालत सामान्य है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।