निरंकुश हुआ शहर का ट्रैफिक, अब राहत दिला सकता है कोई ‘मैजिक’
मेरठ में सोहराब गेट बस अड्डे के सामने तो हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बस अड्डे के भीतर नहीं, सड़क पर बस खड़ी हुई हैं। सड़क के दोनों और खड़ी बस. जिसके चलते लंबा जाम लग जाता है। गांधी आश्रम चौराहा से सोहराब गेट बस अड्डा पार करने में सोमवार को आधा-आधा घंटा लगा, जो यातायात व्यवस्था के कथित प्लान को साफ दर्शाता है।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा शुरू होते ही शहर के अंदरूनी इलाकों की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कुछ व्यवहारिक प्रयोग करने के बजाए जिम्मेदार पुराने ढर्रे पर ही काम कर रहे हैं, जिसके चलते सोमवार सुबह से पूरा शहर जाम होकर रह गया। हालात ये थे कि यातायात कंट्रोल करने में लगे पुलिस कर्मचारी भी हांफते नजर आए।
सोहराब गेट बस अड्डे पर सड़क पर खड़े होकर सवारी बिठाते बस बस कंडक्टर व खड़ा ई-रिक्शा।
सोहराब गेट बस अड्डे पर सड़क पर खड़े होकर सवारी बिठाते बस कंडक्टर व खड़ा ई-रिक्शा।
कांवड़ यात्रा के चलते भैंसाली डिपो को अस्थायी रूप से सोहराब गेट डिपो में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिससे सोहराब गेट बस डिपो पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। इस बदलाव से सड़क के दोनों ओर दिनभर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जिस कारण स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग निर्माण के चलते हुआ रूट डायवर्जन इस जाम में काढ़ में खाज जैसा काम कर रहा है। इसके कारण विक्टोरिया पार्क नाले पर, हंस चौराहे और गांधी आश्रम चौराहे पर पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
सोहराब गेट बस अड्डे के बाहर सवारी बैठाने के लिए सड़क पर खड़ी बसें
सोहराब गेट बस अड्डे के बाहर सवारी बैठाने के लिए सड़क पर खड़ी बसें
मेरठ में सोहराब गेट बस अड्डे के सामने तो हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बस अड्डे के भीतर नहीं, सड़क पर बस खड़ी हुई हैं। सड़क के दोनों और खड़ी बसों के बराबर में ई-रिक्शा और थ्रीव्हीलर सवारियां भरने के लिए आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। इसके साथ ही जो बस बस अड्डे की तरफ आती है, वह बीच सड़क पर खड़े होकर सवारियां उतारने और चढ़ाने में लग जाती है। जिसके चलते पीछे लंबा जाम लग जाता है। गांधी आश्रम चौराहा से सोहराब गेट बस अड्डा पार करने में सोमवार को आधा-आधा घंटा लगा, जो यातायात व्यवस्था के कथित प्लान को साफ दर्शाता है।
सोहराब गेट बस अड्डे के बाहर जाम
सोहराब गेट बस अड्डे के बाहर जाम
सीएम ग्रिड पुलिया पर बसों का प्रतिबंध जारी: हरिद्वार जाने के लिए रोडवेज बस तेज गढ़ी चौराहे से जेल चुंगी होते हुए हरिद्वार की ओर जाएगी। गढ़ रोड पर हाइट गेज लगने से बसों के आवागमन पर प्रतिबंध अब भी जारी है। इस कारण सोहराब गेट बस अड्डे और गढ़ रोड मार्ग पर बसों का दबाव बढ़ गया है। बस संचालन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। डिपो प्रभारी आसिफ अली ने बताया पुलिया पर हाइट गेज लगा होने के कारण वहां से बसों का संचालन बंद है। अधिकांश बसों को वैकल्पिक और लंबा रूट लेना पड़ रहा है। जिससे न केवल समय बर्बाद हो रहा है। बल्कि यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डिपो प्रबंधन और यातायात विभाग ने कई बार पुलिया को आंशिक रूप रूप से खोलने का सुझाव दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में बस संचालन और भी ज्यादा प्रभावित हो सकता है।
कचहरी रोड़ पर लगा भीषण जाम, यात्री परेशान
कचहरी पर जाम
वेस्टर्न रोड पर जाम
वेस्टर्न रोड पर जाम
गढ़ रोड़ पर इतना जाम तो बेरिकेडिंग क्यों?
पुलिसिया व्यवस्था को लेकर लोगों के बीच सवाल खड़ा हो रहा है। गढ़ रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर कट बंद कर दिए गए हैं। लेकिन जब शोहराब गेट बस अड्डे के सामने और बस अड्डे से हापुड़ अड्डा तक जाम ही जाम है, तो कांवड़ियां इस मार्ग से कैसे गुजरेंगे? तो ऐसे में कट बंद कर लोगों का गला क्यों घोटा गया है? यदि कांवड़ियां इस स्थिति में यहां से गुजरते हैं, तो तय मानिए कि बहुत बड़ा हादसा यहां हो सकता है। लेकिन शायद इस तरफ पुलिस-प्रशासन का ध्यान नहीं है।