spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsइग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि हुई 15 जुलाई

इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि हुई 15 जुलाई

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी में से एक है, जो स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र स्तर के अनेक पाठ्यक्रम प्रदान करती है। इसकी प्रवेश प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक है। इसी कारण पिछले सत्र में 36 लाख से भी अधिक छात्रों ने इग्नू में प्रवेश लिया था।

मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान जुलाई 2025 सत्र के प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई 2025 कर दी गई है। ओडीएल आॅनलाइन एवं री रजिस्ट्रेशन तीनों प्रकार के एडमिशन हेतु 15 जुलाई ही अंतिम तिथि घोषित की गई है। डॉ चंद्रशेखर भारद्धाज ने कहा कि सबसे पहले छात्र को को यह तय करना होता है कि वो किस विषय या कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है। इग्नू अनेक क्षेत्रों जैसे कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा, प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामाजिक कार्य, कृषि आदि में 283 पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।

प्रत्येक पाठ्यक्रम की पात्रता, अवधि और शुल्क की जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने आगे बताया कि पाठ्यक्रम चुनने के बाद इच्छुक विद्यार्थी को इग्नू के प्रवेश पोर्टल पर जाकर एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण के बाद लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होता है, जिससे आॅनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाता है।

फॉर्म भरते समय व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण, पाठ्यक्रम का चयन और डाक पता जैसी जानकारी भरनी होती है। इसके साथ ही पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र तथा यदि लागू हो तो आरक्षण प्रमाणपत्र भी स्कैन करके अपलोड करना होता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts