शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र में पोते ने अपने दादा की पिटाई कर दी। दादा का आरोप है कि उसका पोता उसके मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था, विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने पर पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी से गुहार लगाई।
गोलाबाढ़ के रहने वाले जाहिद पुत्र शब्बीर ने बताया कि वह और उसकी पत्नी नूरजहां दो दिन पहले घर पर अकेले थे। उसी का फायदा उठाकर उसका पोता शाहवेज अपने पिता शाहजहां और मामा साथ उसके घर पर आया और लाठी डंडो से उसकी व पत्नी की पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपियों से उसे बचाया। इसके बाद उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।