– एक हजार रुपये एडवांस देकर ले गया फोन, मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर में एक मोबाइल शॉप से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एनसीआर मोबाइल के मालिक राहुल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राहुल ने बताया कि एक मई 2025 को करबला निवासी संजीव यादव उनकी दुकान पर आया। संजीव ने डेढ़ लाख रुपए का सैमसंग मोबाइल फोन पसंद किया। उसने सिर्फ 1000 रुपए एडवांस दिए। बाकी पैसे तुरंत लाने की बात कही। लेकिन इसके बाद न तो पैसे दिए और न ही फोन लौटाया।
दुकानदार ने कई बार संपर्क किया। आरोपी हर बार टालमटोल करता रहा। जब राहुल ने फोन या पैसे वापस मांगे तो उसने गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी भी दी। बक्सर गांव के रहने वाले राहुल ने बताया कि आरोपी लग्जरी कार में बाउंसरों के साथ घूमता है। इस वजह से वह डरे हुए हैं।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी संजीव यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।