– ट्रक ने कार को एक किमी तक घसीटा, जमीन देखने जा रहे थे पांच व्यापारी
सीतापुर। भीषण सड़क हादसे में दो कारोबारियों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। ट्रक कार को करीब एक किमी तक घसीटते हुए ले गया। सड़क पर चल रहे दूसरे कार चालकों और राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। जब कार का अगला हिस्सा ट्रक के पहियों में फंस गया और ट्रक जाम हो गया तब ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने लगा। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसा गुरुवार शाम का है। इसका वीडियो आज सुबह सामने आया है। घटना कोतवाली इलाके के एनएच-30 की है।
महोली कस्बे के विकास नगर निवासी अध्यापक सुनील मिश्रा अपने साथी अवस्थी टोला निवासी संजीव गुप्ता, राम अवतार सिंह, विपुल मिश्रा के साथ महोली बायपास पर जमीन देखने जा रहे थे। अढ़ौरी मोड़ के पास सीतापुर से शाहजहांपुर जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कार ट्रक में फंस गई। ट्रक चालक कार को घसीटते हुए एक किलोमीटर दूर बड़ागांव ओवरब्रिज तक ले गया। इस दौरान ट्रक ने साइकिल सवार सरोज (42) को भी टक्कर मार दी। रास्ते से गुजर रहे थार सवारों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका।
जब कार क्षतिग्रस्त होकर ट्रक के पहिए में फंस गई और ट्रक आगे नहीं बढ़ सका, तब ड्राइवर उतर कर भागने लगा। भीड़ ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कार व साइकिल सवार घायलों को महोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यहां चिकित्सकों ने संजीव उर्फ संजय गुप्ता और राम अवतार सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार में सवार सभी घायल महोली कस्बे के ही निवासी थे। संजय की मोबाइल की दुकान है। वहीं राम अवतार सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।