- नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बैठक कर निगम अधिकारियों को दी चेतावनी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को संविदा में नियोजित किए जाने, आबादी के अनुसार सफाई कर्मचारी बढ़ाए जाने एवं अन्य मांगों के समाधान के लिए भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ द्वारा गठित आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में 4 जुलाई यानी शुक्रवार से नगर निगम में अनिश्चितकालीन धरना एवं कर्मिक अनशन की शुरूआत की जाएगी।
यह जानकारी संघ के अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के संयोजक दिनेश सूद के द्वारा नगर निगम स्थित यूनियन के कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी गई। उन्होंने बताया कि 20 जून 2023 को नगर निगम बोर्ड की बैठक में 2415 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था निगम मेरठ में सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त करके 2415 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को नगर निगम के कर्मचारी का ही दर्जा दिया जाएगा। किंतु, आज तक भी यूनियन के बार-बार मांग करने, आंदोलन करने एवं अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी उस प्रस्ताव के लागू नहीं किय गया।
उन्होंने कहा कि महानगर की आबादी के अनुसार तत्काल ही लगभग 5400 सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं की जा रही। इसके अलावा और भी ज्वलंत समस्याएं हैं, इसीलिए संघ द्वारा गठित आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में 4 जुलाई से आंदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोलन की शुरूआत क्रमिक अनशन एवं धरना देकर की जाएगी और अधिकारियों को चेताया जाएगा कि, सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए।
इस दौरान वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता विनोद कुमार बैचेन, अध्यक्ष दिनेश सूद, राघव प्रधान वाल्मीकि, दिनेश चौहान, दीपक मनोठिया, कमल मनोठिया, जीते पहलवान, अजय, महेंद्र सिंह, दिनेश सूद, अरुण चिनॉय, नवीन गेहरा, रविन्द्र बैरागी, अमित चिंडालिया, सोनू बेनीवाल, दिनेश लोहरे,आकाश धवन, पवन राजौरिया, धर्मेंद्र चिंडालिया, अनुज गहलोत, बंटी शेरयार, राजन पिवाल आदि रहे।