शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा 2025 के लिए 184 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीएम ने मार्गों को 24 जोन और 68 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। मजिस्ट्रेट सड़क सफाई शिविरों और खाद्य सामग्री की निगरानी करेंगे। भोजनालयों में जानकारी प्रदर्शित करने और कीमतों को नियंत्रित रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कांवड़ियों को स्वच्छ भोजन मिल सके। कांवड़ मार्गों की रात-दिन सुरक्षा की जिम्मेदारी कुल 184 जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कांवड़ मार्गों को कुल 24 जोन और 68 सेक्टरों में विभाजित करके दो शिफ्ट (रात और दिन) में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगाई है। सभी एसडीएम और एसीएम को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सभी जोन और सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करके वहां की खामियों की रिपोर्ट संबंधित एसडीएम, एडीएम को सौंपकर सुधार कराने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, कमिश्नर ह्रषिकेश भास्कर यशोद ने कांवड़ मार्गों की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कांवड़ मार्गों के सुधार के लिए अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी सड़कों के मालिक सभी विभागों से मार्गवार मांगी है।
डीएम डा. वी के सिंह द्वारा जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती संबंधी आदेश में दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। यानि दिन और रात के लिए अलग अलग मजिस्ट्रेट होंगे। 24 जोन कुल 48 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 68 सेक्टर में कुल 136 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कुछ अधिकारियों को रिजर्व में भी रखा गया है। संबंधित तहसील के एसडीएम और शहर में संबंधित थानाक्षेत्रों के एसीएम को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट का जिम्मा सौंपा गया है। मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का भ्रमण करके वहां की कमियों को एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को बताकर उनका समाधान कराएंगे।
कांवड़ मार्गों की सड़क, सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। कांवड़ सेवा शिविरों की अनुमति, वहां की व्यवस्थाओं, नियमानुसार बिजली कनेक्शन, विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और खाद्य सामग्री की निगरानी भी करेंगे। प्रमुख शिवालयों की समिति और पुजारियों से संपर्क करके व्यवस्था बनाएंगे।
Kanwar Yatra 2025: मेरठ कमिश्नर डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने दिए ये बड़े निर्देश, देखिये वीडियो…
Video News || SHARDA EXPRESS