Wednesday, July 30, 2025
HomeEducation Newsपहले दिन पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्रों का हुआ स्वागत

पहले दिन पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्रों का हुआ स्वागत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेनानायक प्रेमचंद के द्वारा संचालित पुलिस मॉडर्न स्कूल छठीवाहिनी पीएसी, रुड़की रोड गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद छात्रों के स्वागत के लिए एक विशेष स्वागत पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह ऊर्जा और सकारात्मक्ता का संचार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, पोस्टरों और स्वागत संदेशों से सजाया गया था। छोटे-छोटे कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों के चेहरों पर छुट्टियों के बाद मित्रों और शिक्षकों से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में नृत्य, खेल गतिविधियां और अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने बच्चों को गर्म जोशी से स्वागत करते हुए प्रेरणादायक संदेश भी दिए।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लीना शर्मा ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद जब बच्चे स्कूल लौटते हैं तो उनका मन नयी उमंग और ऊर्जा से भरा होता है। स्वागत पार्टी का उद्देश्य इस सकारात्मक ऊर्जा को और मजबूत करना है। यह समारोह मनोरंजक अनुभव के साथ पढ़ाई के नए सत्र के लिएउत्साहवर्धक और प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राइमरी अझापिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments