– सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई।
नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सड़क पर स्टंट करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उदय प्रताप सिंह, शिवम पटेल और प्रिंस भारद्वाज के रूप में हुई है। 30 जून को सोशल मीडिया पर इन युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में नॉलेज पार्क थाने में धारा 281/125 बीएमएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दो गाड़ियों का एक लाख 21 हजार रुपए का चालान भी काटा।
उदय प्रताप सिंह अलीगढ़ के अकराबाद का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहता है। शिवम पटेल नोएडा के अल्फा-1 का निवासी है। प्रिंस भारद्वाज गौतमबुद्ध नगर के जेवर का रहने वाला है। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई तीनों कारों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों को कहना है कि स्टंटबाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है ,गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं और उनको सीज भी किया जा रहा है।