बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रात करीब 11 बजे मुंडी बकापुर स्थित सत्संग भवन के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी।
हादसे में यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त 66 वर्षीय दरोगा जबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वे अपने गांव करीमपुर मढ़ैया जा रहे थे। औरंगाबाद से बुलेट बाइक पर निकले थे।
टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फरार चालक की तलाश जारी है।