spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsEtawah Accident: बाइक को बेकाबू ट्रक ने मरी टक्कर, हादसे में मां...

Etawah Accident: बाइक को बेकाबू ट्रक ने मरी टक्कर, हादसे में मां की गोद से छूटी बच्ची ट्रक के नीचे आई

-

  • पिता बिलखते हुए मासूम के पैर चूमता रहा, फिर बेहोश हुआ।

इटावा। एक बाइक को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 महीने की बच्ची मां की गोद से छिटककर सड़क पर गिर गई। इसके बाद उसके ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। मां भी सड़क पर गिर गई। इस हादसे के बाद मां-बेटी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया, मां का इलाज किया जा रहा है। थाना बसरेहर क्षेत्र के सरैया ताल में परवेज खान (35) अपनी पत्नी परवीन (30) और 9 महीने की बेटी जीनत के साथ रहते हैं। परवेज और परवीन की शादी ढाई साल पहले हुई थी। परवेज खान टेलर है और किसानी का काम भी करता है। उसकी फ्रेंड्स कॉलोनी में दुकान है। परिवार में परवेज का एक भाई जावेद है। जावेद भी उसके साथ टेलर का काम करता है।

परवेज किसी काम से पत्नी और बेटी के साथ औरैया गया था। वहां से वह मंगलवार देर शाम बाइक से तीनों लोग लौट रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक फूफई ओवरब्रिज के ऊपर पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। परवीन की गोद से मासूम जीनत फिसलकर सड़क पर जा गिरी।

बच्ची के सड़क पर गिरते ही ट्रक का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। इससे जीनत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। मां-बाप रो-रोकर बेसुध हो गए। सूचना मिलने पर इकदिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

वहीं, सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए वाहनों का संचालन सुचारू कराया। इसी बीच ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जिससे ट्रक की पहचान कर फरार ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा सके। ट्रक चालक अभी फरार है।

बच्ची के चाचा जावेद ने बताया- मेरे भाई और भाभी आज सुबह ही औरैया रिश्तेदारी में गए थे। वहां से वापस आते समय इकदिल थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे भाभी की गोद से भतीजी सड़क पर गिर पड़ी। मेरी भतीजी अभी मात्र 9 महीने की थी। हम सबकी बहुत प्यारी थी।

मेरी भाभी 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं, जिस कारण उनको अस्पताल लाया गया है। काफी देर तक एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस भी समय से नहीं पहुंची। इसके बाद आॅटो रिक्शा में रखकर भाभी और बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts