Tuesday, July 1, 2025
HomeJammu and Kashmir Newsकटरा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कटरा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कटरा, जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज को देश को समर्पित किया साथ ही उन्होंने अंजी पुल का उद्घाटन किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस दौरान मौजदू रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। पहली बार अब लोग कटरा से सीधे श्रीनगर की यात्रा अब किसी भी मौसम में ट्रेन के जरिए कर पाएंगे।

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है…माता वैष्णो देवी के आर्शीवाद से आज वादिए कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है…हम कहते आए हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी और ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए हकीकत बन गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा थोड़े देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला और आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू-कश्मीर को मिली है…इसके साथ ही 46,000 करोड़ रुपए के परियोजना जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देगी।

यह खबर भी पढ़िए- चिनाब और अंजी ब्रिज का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्धाटन, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर, ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है।

मोदी ने कहा चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है..ये ब्रिज, एफिल टॉपर से भी ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।

यह खबर भी पढ़िए- चिनाब ब्रिज का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्धाटन, हाथ में तिरंगा लेकर चले

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हमारा अंजी ब्रिज भी इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है। ये भारत का पहला केबल-सपोर्टेड रेलवे ब्रिज है। ये दोनों ब्रिज सिर्फ ईट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढांचे नहीं है बल्कि ये पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़ी भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने कहा चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज हो ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।

यह खबर भी पढ़िए- चिनाब रेल ब्रिज क्यों खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा  जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलगअलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं में जो कौशल है वो मुकुट मणि की तरह चमकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि विकास को रुकने नहीं दूंगा..यहां के युवाओं को सपने पूरा करने से कोई भी बांधा अगर रुकावट बनती है तो उस बांधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” आज 6 जून है… ठीक एक महीने पहले, 6 मई की वो रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर में बदल गईं।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments