Tuesday, July 1, 2025
HomeCRIME NEWSरजवाहे के पास मिली महिला की सिर कटी लाश

रजवाहे के पास मिली महिला की सिर कटी लाश

– परतापुर थाना क्षेत्र का मामला, घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस


शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित रजवाहे में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक महिला के सिर की तलाश की, लेकिन महिला का सिर कहीं भी बरामद नहीं हुआ। वहीं, घटना के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है कि आखिर महिला को कौन यहां लाया और उसकी हत्या क्यों की गई है।

गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे परतापुर पुलिस को सूचना मिली कि, बहादुरपुर गांव स्थित रजवाहे में एक महिला की सिर कटी लाश पड़ी हुई है। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस टीम फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से महिला के शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन इस दौरान पुलिस को महिला का सिर कहीं भी बरामद नहीं हुआ।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टता से ऐसा माना जा रहा है कि, किसी ने महिला को कहीं और मारा और उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया। मृतक महिला की उम्र लगभग 23 से 24 साल के आसपास लग रही है। जबकि, उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई है। वहीं, घटना के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, फिलहाल महिला की हत्या सुलझाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती दिख रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments