Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआतंकी हमले को लेकर बढ़ रहा आक्रोश, शनिवार को मेरठ रहेगा बंद

आतंकी हमले को लेकर बढ़ रहा आक्रोश, शनिवार को मेरठ रहेगा बंद

– प्रदर्शन कर भारत सरकार से की पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मेरठ में शनिवार को व्यापर बंद का आयोजन किया गया है। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने इस बंद का आह्वान किया है। सुबह 10 बजे बुढ़ाना गेट स्थित बलिदानी मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल पर सभी संगठनों के लोग एकत्रित होंगे।
यहां से कमिश्नरी चौराहे तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। मार्च बच्चा पार्क और आरजी कॉलेज होते हुए कमिश्नरी चौराहे तक जाएगा। इस मार्च में साधु-संत और गुरुकुल के बच्चे भी शामिल होंगे। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि पहले बंगाल और अब पुलवामा में हिंदुओं की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है।

सर्व समाज की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। इसमें हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं को रोकने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। मेरठ सहोदय स्कूल परिसर और मेरठ स्कूल्स फेडरेशन ने भी बंद का समर्थन किया है। सभी स्कूल बंद रहेंगे। पेट्रोलियम संगठन ने भी बंद का समर्थन किया है। सभी पेट्रोल पंप दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। जन आक्रोश रैली में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

शुक्रवार को संयुक्त व्यापार संघ ने तपती दोपहरी में महानगर के बाजारों में घूमकर बंद के समर्थन में जुटने की अपील की। इस दौरान अजय गुप्ता, दलजीत सिंह, पवन मित्तल, राजीव गुप्ता काले, आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को केन्द्रीय आर्य समिति, मेरठ के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।

कहा कि सरकार के लिए नागरिकों की सुख्क्षा के साथ साथ देश की सुरक्षा गम्भीर विषय है। इसलिए आर्य समाज के प्रभावी संगठन केन्द्रीय आर्य समिति, मेरठ महानगर तथा आर्य प्रतिनिधि सभा जिला मेरठ से सम्बंधित आर्य समाजों के सभी आर्य भाई-बहन एवं गुरुकुलों के छात्र-छात्राएं आंतकी हमले में मृतकों की पुन्य आत्मा की अमर शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। तथा भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले तथा उनको संचालित करने वाले संगठनों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करके राष्ट्रीय सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था करने की कार्यवाही अति शीघ्रता से करें।

वहीं, भूतपूर्व कल्याण सैनिक समिति के सदस्यों ने भी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना बेहद निंदनीय है, जिसे हम विरोध करते हैं।

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई ने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने से पाकिस्तान ओर बौखला गया है। पहलगांव में हिन्दू पर्यटकों पर हमला करके भारत सरकार को सीधे-सीधे चुनौती दी है, इस हमले से पूरा हिन्दुस्तान आहत हुआ है, देश के प्रत्येक नागरिक में तीव्र गुस्सा व्याप्त है।

शिवसेना यूबीटी मांग करती है कि जब पहलगांव में पाकिस्तानी आतंकियों ने हिन्दू पर्यटकों पर हमला किया तब वहां एक भी सुरक्षा कर्मी का उपस्थित ना होना देश के गृहमंत्री की विफलता दिखाता है, इसलिए महामहिम शीध्र गृहमंत्री को इस्तीफा मंगवाते हुऐ पाकिस्तान से सभी संबंध समाप्त करके भारत सरकार को पाकिस्तान पर हमला करके भारत में मिलाने का आदेश देने की कृपा करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments