Wednesday, April 23, 2025
HomeHealth newsमेरठ मेडिकल कालेज में मनाई गई अम्बेडकर की जयंती

मेरठ मेडिकल कालेज में मनाई गई अम्बेडकर की जयंती


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उत्सव में अपने विचार रखे तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों व व्यक्तित्व का बहुत ही अच्छे प्रकार से वर्णन किया।

प्राचार्य महोदय ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी व बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने अपने जीवन को समाज के सबसे वंचित और पिछड़े वर्गों की उन्नति के लिए समर्पित किया। उनका जीवन संघर्षों और चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और निरंतर समाज के लिए काम करते रहे।

इस अवसर पर चिकित्सालय के उपचिकित्सा अधीक्षक एवं हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन की चर्चा की एवं बताया कि उनकी शिक्षा और विचार समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने न केवल भारत के संविधान को आकार दिया, बल्कि उनकी नीतियों और विचारों ने भारतीय समाज में गहराई तक परिवर्तन किया। उनकी जयंती हमें यह सिखाती है कि शिक्षा की शक्ति से ही समाज में सच्चे परिवर्तन किए जा सकते हैं और यह कि हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए।

उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ शकुन सिंह, डॉ अनुपमा,डॉ अनुपम, डॉ राहुल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, लीलाधर कौशिक, सुशील कुमार, हरभजन तथा विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments