किश्तवाड़ इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की,
मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया।
Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है। जिनमें टॉप आतंकी कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। सैफुल्लाह काफी समय से किश्तवाड़ और डोडा इलाकों में सक्रिय था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। सेना ने उसे घेरकर और दौड़ाकर जहन्नुम पहुंचा दिया।
टॉप आतंकी कमांडर सैफुल्लाह लंबे समय से इलाके में एक्टिव था। सैफुल्लाह काफी समय से किश्तवाड़ और डोडा इलाकों में घूम रहा था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
संघर्षविराम का उल्लंघन किया
इधर जम्मू के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। बीती रात की गई फायरिंग में भारतीय सेना के एक जेसीओ घायल हुए थे जिनकी बाद में शहादत की खबर आई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह गोलीबारी आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से की थी। लेकिन भारतीय सेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
हरकत का जोरदार जवाब दिया
सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का जोरदार जवाब दिया जिससे पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, अब फायरिंग रुक गई है लेकिन सीमा पर तनाव बरकरार है। सेना की सतर्क निगरानी जारी है और आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
पहले ही मिल गई थी सूचना..
बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल को ही किश्तवाड़ के जंगली इलाके में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक आतंकी को पकड़ लिया गया लेकिन उसके साथी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में ही उनका टॉप कमांडर सैफुल्लाह मारा गया। फिलहाल इलाके के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने के साथ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है।