– प्राधिकरण की जमीन पर बन रहा था रामायणम विला, पुलिस फोर्स के साथ हुई कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। जीएनओ ने गांव अच्छेजा में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित अच्छेजा गांव में रामायणम विला के नाम से एक अवैध प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा था।
प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर यह अवैध निर्माण हो रहा था। खसरा संख्या 1420 और 1421 की इस जमीन पर बिना किसी मानक का पालन किए विला और कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यहां बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।