- आपस में टकराई दो कार, बैंक मैनेजर की मौत
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा,
- फरीदाबाद और दिल्ली के दो लोग घायल।
उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कन्नौज में कार्यरत एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसा एक्सप्रेसवे के जाहिदपुर स्थित पॉइंट संख्या 260 के पास हुआ।
आगरा और लखनऊ की तरफ से आ रही दो कारें अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघते हुए आपस में टकरा गईं। हादसे में बिहार निवासी प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वे कन्नौज में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। घायलों में फरीदाबाद के एनआईटी निवासी 30 वर्षीय कपिल रहिजा और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी 43 वर्षीय रूबी शामिल हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि मृतक मैनेजर प्रमोद कुमार ‘रवि’ सोमवार को देर रात कन्नौज से अपने घर लखनऊ की जा रहे थे। इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाली को तोड़ती हुई दूसरी तरफ जा गिरी। इस दौरान लखनऊ से हरियाणा के पानीपत की तरह जा रही कार से टकरा गयी। इस कार से टक्कर के बाद मैनेजर रवि की कार काफी दूर तक पलटती हुई जा गिरी। जिसमें कार चालक रवि बुरी तरह से जख्मी हो गए। साथ ही दूसरी कार में सवार कपिल और रूबी भी बुरी तरह से जख्मी हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे में जख्मी सभी लोगों को उपचार के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। वही कपिल और रूबी को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। एसबीआई की कन्नौज शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और लखनऊ में अपनी पत्नी सीमा देवी (38 वर्ष), पुत्र मृत्युंजय (16 वर्ष) और छोटे पुत्र ( अमृत (13 वर्ष ) के साथ रहते थे। वही इनके पिता मोती लाल पंडित सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर कार्यरत थे और अपने चार भाईयों में वे दूसरे स्थान पर थे। वही मृतक के भाई और पिता अस्पताल पहुंच गए है और परिवार में इस खबर से कोहराम मचा हुआ है।
वही मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्या ने बताया है कि, उनकी टीम मामले की पड़ताल में जुट गयी है, मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करवा लिया गया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।