spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबलिदान दिवस को समर्पित हुई काव्य संध्या यही बाकी निशाँ होगा

बलिदान दिवस को समर्पित हुई काव्य संध्या यही बाकी निशाँ होगा

-

गीतकार संतोषानंद के गीतों पर झूमे श्रोता 


 शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रन्तिकारी भगत सिंह की याद में एसजीएम गार्डन में आयोजित  कवि सम्मेलन काव्य संध्या यही बाकी निशाँ होगा में कवियों ने अपनी कविताओं से  वीर बलिदानियों को नमन किया।
प्रसिद्ध फिल्मी गीतकार संतोषानंद ने अपने तेवर में कई गीत सुनाए। पुरवा सुहानी आई रे…एक प्यार का नगमा है जैसे गीतों पर झूम उठे श्रोता। लंबे समय के बाद आए गीतकार संतोषानंद ने कहा कि अपने जीवन की शुरुआती कवि सम्मेलनों में भी मेरठ ने उन्हें प्यार दिया और आज जब जीवन का सूर्य अस्त होने की कगार पर खड़ा है तब भी मेरठ वही प्यार देता है।
कार्यक्रम के संयोजक व संचालक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा “हमको बतलाया जाता है बाबर महान इतिहासों में/नहीं मिलता औरंगजेब सा भी कोई प्रतिमान इतिहासों में/यदि ये महान थे तो वो कौन थे जो अस्मत से खेले थे/जिनकी बर्बरता के कोड़े हमने पीठों पर झेले थे।

सुप्रसिद्ध स्टार पोएट्स डॉ अनामिका जैन अम्बर ने जब अपने गीत सुनाए तो जनता अपनी सीटों को छोड़कर खड़ी होकर नाचने लगी। उन्होंने अपना प्रसिद्ध गीत “रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर” सुनाया तो पूरा सदन श्री राम के जयघोषों से गूंजने लगा।
दिल्ली से पधारे हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने कहा कुछ  रिश्ते जीवन में बहुत जरूरी हैं/कुछ के साथ निभाना एक मजबूरी है, कुछ रहकर भी दूर सदा दिल में रहते/कुछ मिलते हैं रोज मगर एक दूरी है”

गीतकार कोमल रस्तौगी ने कहा “रंग दे बसंती चोला गाया फंदा चूम लिया वीर बलिदानियों का भाल हैं भगत सिंह/राजगुरु, सुखदेव संग चढ़ गए फांसी विद्यावती माई के वो लाल हैं भगत सिंह/मातृभूमि के लिए जो स्वप्न होम करती है ऐसी तरुणाई की मिसाल हैं भगत सिंह/प्राणों से प्रज्वलित करेगी इतिहास को जो अमृत्व वाली वो मशाल हैं भगत सिंह

मुंबई से आए गीतकार चंदन राय ने अपने अंदाज में कुछ यूं प्रस्तुति दी “वो तेरे साथ चल भी सकता है।/तुझसे आगे निकल भी सकता है।/प्यार करना यकीन मत करना/आदमी है बदल भी सकता है।
औरैया से आए वीर रस के प्रसिद्ध कवि अजय अंजाम ने कहा “याद रहेंगे हमें हमेशा अफ़साने आज़ादी के/दीप जले जब कई बुझ गए परवाने आज़ादी के
याद रखेगा भारत इनके बलिदानो को युगों तलक/भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु दीवाने आज़ादी के”

शायर इरशाद बेताब ने कहा “जो गलत होगा गलत उसको बताया जाएगा/जिसकी भाषा जो है उस भाषा में बोला जाएगा/सब अराजक तत्व सुन लें कान अपने खोलकर/जो नहीं सुधरेगा मिट्टी में मिलाया जाएगा”
समारोह के सह संयोजक एवं भाजपा मेरठ महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक रस्तौगी तथा भाजपा नेता नीरज मित्तल ने सभी उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके किया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे। वहीं डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई, डॉ सोमेंद्र तोमर, अमित अग्रवाल, कमलदत्त शर्मा, करुणेश नंदन गर्ग आदि की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रायोजकों मयंक अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, अतुल जैन, तेजिंनदर खुराना, रितेश जैन, सौरभ जैन, राकेश प्रकाश अग्रवाल, संजय जैन सीए, परिमल, ज्ञानेंद्र चौधरी, विक्रम प्रकाश लांबा आदि की उपस्थित रही।
कोर कमेटी के उमंग गोयल, प्रतीक गुप्ता, अमन जैन, दिव्यांश टंडन, विमल ग्रोवर, उदिता शर्मा, मनमोहन भल्ला आदि ने सहयोग दिया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts