– शनिवार को किया गया साफ-सफाई का कार्य, प्रतिमाओं को भी धोया गया
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेला नौचंदी को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है। इसका उदाहरण साफ नजर आ रहा है। परंपरा के अनुसार नौचंदी मेला होली के बाद पड़ने वाले दूसरे रविवार से शुरू होता है। लेकिन इस बार मेला नौचंदी को लेकर बैठक ही पहला रविवार बीतने के बाद बुलाई गई और मेला तैयारी की बाबत आज से सफाई शुरू हुई है। जबकि कल मान्यता के अनुसार मेले का उद्घाटन होना है।
नगर निगम द्वारा नौचंदी मेले की तैयारी आज तेज हो गई है। शनिवार को मेला स्थल पर साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान कर्मचारियों ने मेला स्थल पर मौजूद प्रतिमाओं को साफ किया। साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया। गौरतलब है कि, मेले को प्रदेश सरकार ने प्रांतीय मेला घोषित करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष कार्यदायी एजेंसी के रूप में नगर निगम को मेला आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।



