– आबू नाले में युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को लालकुर्ती थाना क्षेत्र के आबू नाले में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।
लालकुर्ती पैंठ के स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, शनिवार की दोपहर कुछ लोगों ने कचहरी से बेगमपुल की तरफ जा रहे आबू नाले में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई देखी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
लालकुर्ती थाना प्रभारी के अनुसार, युवक का शव बेहद सड़ी-गली हालत में था। जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल शव को मोर्चरी भेजते हुए मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।