स्कूल संचालक ने कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा को छेड़ा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Share post:

Date:

  • हाथ पकड़ा, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल का है मामला, प्रिंसिपल ने मामले से किया इंकार।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल परतापुर में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नाबालिग बच्ची का आरोप है कि स्कूल के आॅनर ने स्कूल कैंपस में ही उसके साथ बदत्तमीजी करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं जब छात्रा ने उन्हें रोका तो आॅनर ने उसका हाथ भी पकड़ा। किसी तरह आॅनर से बचकर छात्रा स्कूल स्टाफ के पास पहुंची और पूरा मैटर बताया। तो स्टाफ ने उसकी हेल्प करने के बजाय उससे पूरे मैटर को छिपाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि पैरेंट्स को भी मत बताना। अब छात्रा के पिता ने परतापुर थाने में मामले की शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेंट थॉमस स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया कि सोमवार को जब सुबह सात बजे वो स्कूल गई तो स्कूल आॅनर ने उसका हाथ पकड़ा। बदत्तमीजी का प्रयास किया। छात्रा ने बताया कि वह 9वीं कक्षा में पढ़ती है। आज सुबह सात बजे स्कूल आई, स्कूल आॅनर ने मेरे साथ बदत्तमीजी करने का प्रयास किया और मेरा हाथ भी पकड़ा। जब मैंने स्कूल स्टाफ से फोन मांगा ताकि मैं अपने घर में ये बात बता सकूं तो स्कूल स्टाफ ने मुझे फोन नहीं दिया, बल्कि मुझसे कहा कि इस बात को यहीं छिपा दो घर में किसी को नहीं बताना।

वहीं छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल मालिक ने बेटी के साथ बदत्तमीजी करने का प्रयास किया। जब बच्ची ने टीचर से फोन मांगा तो उन्होंने फोन भी नहीं दिया बल्कि बेटी से कहा कि इस मामले को यहीं दबा दो, किसी को भी मत बताना। कहा कि हमने पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल स्कूल आॅनर को पुलिस ले गई है।

वहीं स्कूल की प्रिंसिपल पूनम रानी ने कहा कि वो पिछले 11 सालों से इस स्कूल में जॉब कर रही हैं लेकिन आज तक सर के बारे में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। न स्टाफ, न टीचर और न स्टूडेंट्स ने आज तक कभी इस तरह की कोई कंप्लेन की है। घटना में कितनी सच्चाई है इसमें में कुछ भी नहीं बता सकती, जब एविडेंस ही मेरे हाथ में नहीं है, तो मैं उसमें क्या बता सकती हूं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related