शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल में एक सड़क निर्माण कार्य के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है।
ठेकेदार मुरसलीन ने सरूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मुरसलीन ने बताया कि वह गांव में सीसी सड़क का निर्माण कार्य कर रहा था। इस दौरान कस्बा करनावल के रहने वाले दीपक ने उसके साथ गाली-गलौज की। इतना ही नहीं, दीपक ने उसके साथ मारपीट भी की। मुरसलीन का आरोप है कि दीपक उससे अवैध उगाही करना चाहता है और इसी के चलते वह लगातार उसे धमकाता रहता है।
सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।