– पांच की हालत गंभीर, महाकुंभ से स्नान कर बिहार लौट रहे थे लोग
गाजीपुर। दो जगह सड़क हादसे हुए हैं। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर एक कार, गिट्टी लदी ट्रेलर से टकरा गई। इसमें चार लोगों की मौत और एक की हालत गंभीर है। वहीं, कासिमाबाद में हुए हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के मिजार्पुर के पास शुक्रवार की भोर में भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से पूर्णिया (बिहार) जा रही कार, गिट्टी लदी ट्रेलर में पीछे से घुस गई। इससे कार में सवार कुल पांच लोगों में चार लोग की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने उसे महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया गया है।