शारदा रिपोर्टर मेरठ। सर छोटू राम इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के छात्रों ने इंडियन ग्लाइकोल्स लिमिटेड काशीपुर में एक शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण किया। इस औद्योगिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग में प्रयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना और उनके व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाना था।
यह औद्योगिक भ्रमण संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसमें विभागीय समन्वयक इंजी. अमन कुमार, सहायक प्रोफेसर प्रत्युष उपाध्याय एवं सहायक प्रोफेसर विकास मिश्रा के नेतृत्व में कुल 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आईजीएल काशीपुर में छात्रों को एथेनॉल उत्पादन, बायोकेमिकल प्रोसेसिंग, ग्रीन केमिस्ट्री और औद्योगिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्योग के विशेषज्ञों ने छात्रों को उत्पादन इकाइयों, पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों, और आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया। इस दौरे के दौरान छात्रों ने विभिन्न रासायनिक प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और औद्योगिक उत्पादन से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं को समझा।
इस औद्योगिक यात्रा के सफल आयोजन में इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। अधीर कुमार जैन (असिस्टेंट जनरल मैनेजर – एचआर), अमित भट्ट, दिनेश पुंडीर, सारंग खाती, दीपक भट्ट, रमेश चंद उपाध्याय एवं मनीष सेरॉन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं व आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया।
छात्रों ने इस यात्रा को ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। संस्थान के शिक्षकों ने भी इस प्रकार की औद्योगिक यात्राओं को छात्रों के करियर विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। यह औद्योगिक दौरा न केवल छात्रों को अकादमिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं और आधुनिक तकनीकों से परिचित कराता है।