Friday, May 9, 2025
HomeAccident NewsMeerut Accident News: सड़क निर्माण कर रहे कर्मचारियों को डंपर ने रौंदा,...

Meerut Accident News: सड़क निर्माण कर रहे कर्मचारियों को डंपर ने रौंदा, एक की मौत, चार घायल


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने सड़क निर्माण कर रहे कर्मचारियों को रौंद दिया। हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। ठेकेदार द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। वही डंपर का चालक डंपर को पेट्रोल पंप पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र का हैं यहां जमुनानगर के पास सड़क निर्माण चल रहा है। शास्त्री नगर का रहने वाला ठेकेदार अजीत अपनी लेबर से रविवार देर रात निर्माण कर रहा था, तभी मिट्टी से भरा एक तेज रफ्तार डंपर वहां पहुंचा। डंपर ने सड़क का निर्माण कर रहे कर्मचारियों को रोक दिया। हादसे में कर्मचारी ताराचंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, डंपर की चपेट में आने के कारण कपिल, ओमकारी, सचिन, महिला ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गए। ठेकेदार अजीत ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।

इस दौरान डंपर का चालक टक्कर मारने के बाद भागने का प्रयास करने लगा तभी उसने एक ट्रैक्टर में टक्कर मारी और पेट्रोल पंप में घुस गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments