ज्ञान प्रकाश
महान संगीतकार सचिन देव बर्मन ने 1975 में अपनी जिंदगी का आखिरी संगीत फिल्म मिली में दिया था। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की इस खूबसूरत फिल्म के बड़ी सूनी सुनी है जीवन में बर्मन दादा ने सुपरहिट संगीत दिया था। किशोर कुमार ने खूबसूरत आवाज दे कर गाने को सुपर हिट बना दिया था।
जिस वक्त इस गाने की रिकॉर्डिंग होनी थी। उन दिनों बर्मन दादा की तबियत खराब होने लगी थी। किशोर कुमार इनके घर से रिहर्सल करके निकले थे तभी पता लगा कि बर्मन दादा को अटैक पड़ गया है।डॉक्टर बुलाए गए। डॉक्टर ने कहा इनको तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराओ,लेकिन दादा बोले कल किशोर कुमार रिकॉर्डिंग करेगा। इसके बाद जहां कहोगे वहीं ले जाना।
बेटे राहुल देव बर्मन ने किशोर कुमार से कहा आप ही कुछ करिए ताकि बाबा हॉस्पिटल चले जाएं। इतना सुनकर किशोर कुमार ने बर्मन दादा से कहा दादा आज हमारी आवाज सही नहीं है। जब आवाज ठीक हो जाएगी गाना रिकॉर्डिंग करा दूंगा। दादा को अपनी मौत का अहसास हो गया था। वो बोले किशोर तुम अच्छी रिकॉर्डिंग करना। अगर मैं ना आ सकूं तो समझ लेना मै सामने खड़ा हूं। थोड़े दिन बाद बर्मन दादा की मौत हो गई और मिली उनकी जिंदगी की आखिरी फिल्म बन गई। इस फिल्म के तीन गीत मैने कहा फूलों से, आए तुम याद मुझे भी सुपर हिट साबित हुए।