Friday, May 9, 2025
HomeSports Newsवीडियो में दिल के टुकड़े, अंजली तेंदुलकर मुस्कराई

वीडियो में दिल के टुकड़े, अंजली तेंदुलकर मुस्कराई

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी जग-जाहिर है। सचिन ने उम्र को दरकिनार करते हुए अपने से पांच साल बड़ी अंजलि से शादी रचाई थी। मास्टर ब्लास्टर भले ही 51 साल के हो चुके हों, लेकिन वाइफ अंजलि के लिए उनका प्यार अभी भी जवां है। सचिन वाइफ अंजलि के साथ आए दिन तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अंजलि के साथ वैलेंटाइन-डे को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में सचिन दिल के टुकड़े-टुकड़े करते हुए दिख रहे हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि यह सबकुछ देखकर भी अंजलि के चेहरे पर मुस्कान है।

दरअसल, अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सचिन तेंदलुकर और अंजलि साथ में वैलेंटाइन-डे मनाते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन के सामने टेबल पर एक केक रखा हुआ है, जिसको मास्टर ब्लास्टर वाइफ अंजलि के साथ हथौड़े संग तोड़ते हुए दिख रहे हैं। मगर जैसा आप समझ रहे हैं कहानी वैसी नहीं है। दरअसल, केक पर दिल के आकार की एक परत चढ़ी हुई है, जिसको सचिन हथौड़े से तोड़ रहे हैं। परत को चकनाचूर करने के बाद रियल केक वीडियो में दिखाई दे रहा है। सचिन और अंजलि का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कमेंट में कुछ फैन्स को कपल का वैलेंटाइन-डे का यह आइडिया काफी नायाब लगा, तो कुछ फैन्स ने कहा कि सचिन ने दिल तोड़ डाला।

सचिन तेंदलुकर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर सचिन को 49.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इसके साथ ही एक्स अकाउंट पर मास्टर ब्लास्टर को 40.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। सचिन ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, सचिन अभी भी फैन्स के लिए काफी मशहूर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments