शारदा रिपोर्टर मेरठ। 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीफ के 40 जवानों की शहादत की पुण्यतिथि पर अमेरिकन किड्स साकेत ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में प्री नर्सरी से सीनियर केजी तक के बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर बलिदानियों को स्मरण किया एवं श्रद्धांजलि दी।सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को बताया कि एक बस सीआरपीफ के जवानों को लेकर पुलवामा से गुजर रही थी। तब एक आतंकवादी हमले में विस्फोटकों से उस बस को उड़ा दिया गया था। जिसमें भारत के वीर 40 जवानों की शहादत हुई थी।
उन्होंने बताया कि उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और स्ट्राईक करके पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को नेस्तनाबूद किया गया और भारत ने अपने बलिदानियों का प्रतिशोध लिया। छोटे छोटे बच्चों ने उन शहीदों को अपना नमन निवेदित किया। इस एक्टिविटी में स्कूल प्रिंसिपल निरुपमा लाल, कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी, टीचर्स क्रमश: जैनब सैफई, कोमल, ज्योति, खुशी, मानसी आदि सहभागिता रही।