- अंतरिक्ष में दिखा सुपर मैसिव ब्लैक होल,
- निगल सकता है एक अरब सूरज !
NASA: रिपोर्ट के अनुसार हमारा ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है, दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां लगातार रिसर्च में लगी हुई हैं और समय-समय पर रहस्यों से पर्दा उठाती रहती है। अब NASA ने ब्रह्मांड के एक नए रहस्य से पर्दा उठाया है। अंतरिक्ष में कई ऐसी चीजें समय-समय सामने आती हैं, जो सभी को हैरान कर देती हैं।

इसे लेकर ही दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां लगातार रिसर्च में लगी रहतीं हैं और समय-समय पर किसी-न-किसी रहस्य से पर्दा उठाती रहती है। इन्हीं एजेंसियों में से एक नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) है। अब NASA ने ब्रह्मांड के एक नए रहस्य से पर्दा उठाया है, NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने प्रारंभिक ब्रह्मांड में एक विशालकाय ब्लैक होल का पता लगाया है।
नई स्टडी से क्या पता चला?
एक नई स्टडी से पता चला है कि प्रारंभिक ब्रह्मांड में डार्क मैटर के पतन के कारण सुपरमैसिव ब्लैक होल तेजी से विकसित हो सकते थे, जिससे पता चलता है कि वे इतनी तेजी से इतने विशाल कैसे हो गए। दरअसल, डार्क मैटर एक अदृश्य पदार्थ है जो आकाशगंगा के निर्माण में एक बड़ी भूमिका निभाता है और सिर्फ गुरुत्वाकर्षण के माध्यम से ही परस्पर क्रिया करता है।
हालांकि, इसकी ये प्रकृति भी अभी एक अनसुलझी रहस्य बनी हुई है. वर्तमान ब्रह्मांडीय मॉडल यह समझाने में संघर्ष करता है कि बिग बैंग के बाद इतनी जल्दी सुपरमैसिव ब्लैक होल कैसे दिखाई दिए।
