NASA ने ब्रह्मांड के एक नए रहस्य से उठाया पर्दा, नई स्टडी से क्या पता चला?

Share post:

Date:

  • अंतरिक्ष में दिखा सुपर मैसिव ब्लैक होल,
  • निगल सकता है एक अरब सूरज !

NASA: रिपोर्ट के अनुसार हमारा ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है, दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां लगातार रिसर्च में लगी हुई हैं और समय-समय पर रहस्यों से पर्दा उठाती रहती है। अब NASA ने ब्रह्मांड के एक नए रहस्य से पर्दा उठाया है। अंतरिक्ष में कई ऐसी चीजें समय-समय सामने आती हैं, जो सभी को हैरान कर देती हैं।

 

– सुपर मैसिव ब्लैक होल का प्रतिकात्मक चित्र.

इसे लेकर ही दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां लगातार रिसर्च में लगी रहतीं हैं और समय-समय पर किसी-न-किसी रहस्य से पर्दा उठाती रहती है। इन्हीं एजेंसियों में से एक नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) है। अब NASA ने ब्रह्मांड के एक नए रहस्य से पर्दा उठाया है, NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने प्रारंभिक ब्रह्मांड में एक विशालकाय ब्लैक होल का पता लगाया है।

नई स्टडी से क्या पता चला?

एक नई स्टडी से पता चला है कि प्रारंभिक ब्रह्मांड में डार्क मैटर के पतन के कारण सुपरमैसिव ब्लैक होल तेजी से विकसित हो सकते थे, जिससे पता चलता है कि वे इतनी तेजी से इतने विशाल कैसे हो गए। दरअसल, डार्क मैटर एक अदृश्य पदार्थ है जो आकाशगंगा के निर्माण में एक बड़ी भूमिका निभाता है और सिर्फ गुरुत्वाकर्षण के माध्यम से ही परस्पर क्रिया करता है।

हालांकि, इसकी ये प्रकृति भी अभी एक अनसुलझी रहस्य बनी हुई है. वर्तमान ब्रह्मांडीय मॉडल यह समझाने में संघर्ष करता है कि बिग बैंग के बाद इतनी जल्दी सुपरमैसिव ब्लैक होल कैसे दिखाई दिए।

 

– सुपर मैसिव ब्लैक होल का प्रतिकात्मक चित्र.

 

सुपरमैसिव ब्लैक होल में समा सकते हैं एक अरब सूरज

NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की स्टडी से पता चलता है कि बिग बैंग के ठीक 800 मिलियन साल बाद सुपरमैसिव ब्लैक होल द्वारा संचालित क्वासर दिखाई दिए हैं। यह ब्लैक होल सूरज के द्वव्यमान से एक अरब गुना अधिक, गैस अभिवृद्धि और आकाशगंगा विलय पर आधारित पारंपरिक मॉडल को चुनौती देता है। जिससे यह कहा जा सकता है कि इस सुपरमैसिव ब्लैक होल में एक अरब सूरज समा सकते हैं।

स्टडी में प्रस्ताव दिया गया है कि डार्क मैटर के पतन से यह समझा जा सकता है कि ये सुपरमैसिव ब्लैक होल इतनी तेजी से कैसे बने, जो इस ब्रह्मांड से संबंधी रहस्य के लिए एक नया नजरिया देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...