– तैयारी को लेकर डीएम से मिला जमीयत उलेमा का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आगामी 13 फरवरी को मनाए जाने वाले शब-ए-रात के मद्देनजर नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन के नेतृत्व में जमीयत उलेमा का प्रतिनिधिमंडल डीएम डॉ. वीके सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शब-ए-रात के लिए विशेष व्यवस्थाओं की मांग की।
बैठक में बताया गया कि शब-ए-रात के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तानों में जाकर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर फातिहा पढ़ते हैं और दीनी जलसे का आयोजन भी होता है। इसलिए शहर के प्रमुख कब्रिस्तानों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। इनमें हाजी साहब कब्रिस्तान, चिश्ती पहलवान, शेखों वाला माधवपुरम, माई का तकिया, शाह विलायत मोहनपुरी, शाहपीर और बाले मियां कब्रिस्तान शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने शाही जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र, विशेषकर कृष्णपाड़ा में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने की मांग की। साथ ही शाही ईदगाह की तरफ जाने वाली सड़क की मरम्मत का भी अनुरोध किया, क्योंकि सड़क की खराब स्थिति के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। रमजान के आगमन को देखते हुए इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में कारी सलमान, हाजी इमरान, एम रशीद एडवोकेट, अयूब अंसारी और रियासत अली एडवोकेट सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।