-
मेरठ-करनाल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर है
-
एक टाटा 407 गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई !
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मेरठ-करनाल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर एक टाटा 407 गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है।
दरअसल, बताया जा रहा कि यह हादसा देर रात करीब 2 बजे मुल्हेड़ा चौकी क्षेत्र में बपारसी के निकट हुआ है। वहीं लोगों को तड़के सुबह पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। बता दें कि चालक का शव रात भर हादसे की जगह पड़ा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम निवासी विपिन के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बताया जा रहा है कि गाड़ी में सोलर पैनल भरे थे, जिनको मेरठ से जम्मू ले जाया जा रहा था।